पुलिस थाना मेहन्दवास का एरिया डोमिनेशन अभियान: अवैध शराब, वांछित अपराधी, ध्वनि प्रदूषण और शांति भंग मामलों में 25 आरोपी गिरफ्तार

मेहन्दवास (टोंक), 27 जुलाई 2025:जिला टोंक के मेहन्दवास थाना क्षेत्र में आज एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अवैध हथकढ़ शराब, ध्वनि प्रदूषण, वांछित अपराधियों और शांति भंग जैसे मामलों में कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज किए गए।यह अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश (उ.नि.) के नेतृत्व में चलाया गया। अपराधियों की धरपकड़ के लिए मेहन्दवास थाना क्षेत्र में कुल 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।कार्रवाई का विवरण:1. अवैध हथकढ़ शराब पर बड़ी कार्रवाई: अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 7 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। सभी के खिलाफ धारा 16/54 एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।2. ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई: एक सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाते हुए पाए जाने पर पुलिस ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टेप मशीन जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 4/6 आरएनसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।3. शांति भंग के मामलों में गिरफ्तारियां: धारा 170 बीएनएसएस के तहत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यह गिरफ्तारी आपसी झगड़ों और शांति भंग करने के मामलों में की गई।4. नशे में वाहन चलाने पर मोटरसाइकिल जब्त: अभियान के तहत एक व्यक्ति को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। धारा 185/207 एमवी एक्ट के तहत उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर कार्रवाई की गई।5. गिरफ्तारी वारंटी की धरपकड़: अभियान के दौरान एक वांछित गिरफ्तारी वारंटी को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लंबित एक वारंट का निस्तारण किया गया।पुलिस की सख्त निगरानी जारीपुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे एरिया डोमिनेशन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top