मेहंदवास थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को 2.78 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये है। आरोपी के कब्जे से बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि इसने यह स्मैक कहां से लाई है। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई SP विकास सांगवान के निर्देश पर की गई है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ में लिफ्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मुखबीर और गश्त को और सक्रिय कर रखा है। बीती रात गश्त के दौरान नेशनल हाईवे 52 पर अहमदपुरा चौकी डीएनएस ईट भटटे के कच्चे रास्ते के मोड पर एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस जाप्ता देख वह करीब कुछ दूरी से वापस बाइक को भागने के लिए घुमाने लगा। पुलिस ने उसे दौड़कर रोक कर उसकी तलाशी ली। उसकी पेंट की जेब से 2.78 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक मिली। पुलिस ने उसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक सत्तार खां (31) पुत्र निजाम निवासी जलसीना थाना घाड है। पुलिस ने इसके खिलाफ NDPC एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Related News
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक, जानें अब तक कितने जमा हुए आवेदन
By
sachaaptaknews1@gmail.com
/ December 28, 2024
डॉ.मनमोहन सिंह की जीवनी
By
sachaaptaknews1@gmail.com
/ December 28, 2024