हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर डिग्गी में निकली भव्य शोभायात्रा, अखाड़ेबाज़ी और भजनों ने मोहा मन

डिग्गी । हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को डिग्गी कस्बा पूरी तरह से भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया। बजरंग दल के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया शोभायात्रा का शुभारंभ कामधेनु आश्रम से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ। यात्रा कस्बे धौली दरवाजे से होती हुई कल्याण मंदिर के बाहर पहुंची। जहां पर आरती की गई ऋ जिसके बाद यात्रा डिग्गी चौपड़ चौराहे पर पहुंची। उसके बाद धौली दरवाजे से पुराना बाजार से वापस कामधेनु आश्रम पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस शोभायात्रा में धार्मिक झांकियों, भजन-कीर्तन, और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज ने समूचे कस्बे को भक्तिमय बना दिया। विशेष आकर्षण के रूप में बजरंग दल के युवाओं द्वारा प्रस्तुत की गई पारंपरिक अखाड़ेबाज़ी ने लोगों का मन मोह लिया। युवाओं के शौर्य प्रदर्शन और अनुशासन ने शोभायात्रा को और भी प्रभावशाली बना दिया। रास्ते भर बजरंग बली के जयकारों से गूंजता वातावरण, भगवा ध्वजों की छटा, और आरती की गूंज ने ऐसा माहौल रचा, मानो सम्पूर्ण कस्बा धर्म और संस्कृति के संगम में डूब गया हो। आयोजन को सफल बनाने में बजरंग सुरक्षा और व्यवस्था के लिए डिग्गी पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top