विश्व क्षय रोग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने दिया टीबी मुक्त भारत का संदेश

टोंक। जिले में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम बमोर गेट में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में पीएचईडी और भूजल विभाग में केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपनी शिरकत की। जिनका सीएमएचओ डॉ शैलेंद्र सिंह चौधरी और डीटीओ डॉ हिमांशु मित्तल ने उनका स्वागत किया।मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के ऊपर अपने विचार को व्यक्त किये। उन्होंने सरल भाषा में आमजन से टीबी के बारे में बताया कि , पुरानी गलत भ्रांतियां को को त्याग कर आधुनिक चिकित्सा पद्धति द्वारा टीबी मरीज को टीबी का इलाज लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा पूर्व काल में टीबी का नाम सुनकर ही लोगों में भय व्याप्त जाता था, जिस भी परिवार में टीबी का मरीज पाया जाता , गांव वाले उनको एक तरह से बहिष्कृत कर देते थे ।

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि अब चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक रिसर्च के परिणाम स्वरूप टीबी का इलाज ढूंढ निकाला है। उसी के फलस्वरुप आज टोंक जिले में हमारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला क्षय रोग निवारण केंद्र की टीम द्वारा पूरे जिले में टीबी मरीजों को उपचारित करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं जिस कारण टीबी मरीजों का इलाज संभव हो पाया है और हमारी ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो रही है। इस कार्यक्रम में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने टीबी फ्री होने वाली 16 ग्राम पंचायत को सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत हम अग्रसर हे इस अवसर पर उन्होंने अधिक पंचायत मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु मालपुरा बीसीएमओ और bhs रतन लाल जाट को सम्मानित किया गया।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top