
डिग्गी।डिग्गी कस्बे में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले पंच कल्याण को लेकर विशुद्ध मति माताजी व इंद्रनंदी का मंगल प्रवेश रविवार को जैन समाज के समाज बंधुओं के द्वारा जयकाऊ लगाकर मंगल प्रवेश विशुद्ध मति माताजी एवं इंद्रनंदी जी महाराज का कराया गया। दिलीप चंद जैन, रवि कुमार जैन, विमल जैन धौली वाले ने बताया कि अप्रैल माह में आयोजित पंचकल्याण को लेकर विशुद्धमति माताजी एवं इंद्रनंदी जी महाराज का रविवार को डिग्गी जैन मंदिर में मंगल प्रवेश कराया गया। अग्रवाल सेवा सदन से बैण्ड बाजों की धुन पर विशुद्धमति माताजी एवं इंद्र नदी महाराज को लेकर जैन समाज बंधु नाचते-गाते हुए डिग्गी कस्बे में पहुंचे। इस दौरान डिग्गी कस्बे को टेंन्ट के गेट बनाकर सजाया गया। माताजी के मंगल प्रवेश को लेकर महिलाओं के द्वारा जगह-जगह रंगोलिया बनाकर माताजी का पाठ प्रक्षालन किया गया। माताजी का जुलूस जैन धर्मशाला पहुंचा। जहां से माता जी को आहार के लिए जाट धर्मशाला ले जाया गया। यशोमती माताजी ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि विनम्रता मानव जीवन का सबसे बड़ा हथियार है। विशुद्धमति माताजी ने अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया।