
लाम्बा हरि सिंह। भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर धार्मिक नगरी लांबाहरिसिंह में सुबह से ही कई धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। प्रातःकाल रामधनी मंडल द्वारा नागर ब्राह्मण कर प्रभात फेरी निकाली गई। वही राम भक्त महावीर सैनी ने बताया कि मोरला रोड बाजार सजा कर भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। दिनेश लेपा ने बताया की शाम को प्राचीन सीताराम जी के मंदिर में शाम 7:30 बजे संगीतमय रामधुनी, सत्संग भजन कीर्तन, महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

लाम्बा हरि सिंह।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया झाडली के विद्यार्थियों को समाजसेवी भामाशाह सीताराम बैरवा (ठेकेदार) ग्राम अरनिया ने विद्यार्थियों को सर्दी से बचाने के लिए ऊनी जैकेट उपलब्ध करवाये । संस्था प्रधान कालू राम माली ने स्टाफ साथियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जैकेट वितरित किए। विद्यार्थी जैकेट पाकर अत्यन्त प्रसन्न थे। जैकेट उपलब्ध करवाने के लिए शाला स्टाफ रतीराम चौधरी, सुरेश कुमार दवकिया, रामसिंह सामोता, रजनीश कुमार बैरवा व विद्यालय विकास समिति ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया । इन भामाशाह द्वारा इस विद्यालय को प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सहयोग किया जाता रहा है।