जप्त मादक पदार्थ स्मैक की बाजार कीमत करीबन 13 लाख रूपये

मेहन्दवास थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में की कार्यवाही
टोंक:- मेहन्दवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। मेहन्दवास थाना क्षेत्र में हो रही अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मेहंदवास थाना अधिकारी ने थाना स्तर विशेष टीम का गठन कर लोकल एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु दौरान गश्त ग्राम निमोला से अरनियामाल की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्तियों को रूकने का ईशारा करने पर अपनी मोटरसाईकिल को वापस घुमाकर ले जाने की कोशिश की । जिस पर हमराही जाप्ता की मदद से उनको बमुश्किल रूकवाया गया। पुलिस को देखकर भागने का कारण पुछने पर परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत होने से उक्त तीनों व्यक्तियों की तलाशी लिया जाना आवश्यक था। नियमानुसार तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली जाने पर मोटरसाईकिल चालक मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद अजीज जाति मेवाती मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बाडाजैर किला थाना सदर टोंक की दाहिनी जेब से 12.46 ग्राम स्मैक, रायसिंह पुत्र रामचन्द्र जाति तंवर उम्र 29 साल निवासी नीम खेडा थाना घाटोली जिला झालावाड की जेब से 21.49 ग्राम स्मैक व मुकेश पुत्र देवीलाल जाति तंवर राजपुत उम्र 24 साल निवासी भवानीपुरा थाना भोजपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश के पास से 28.82 ग्राम स्मैक पाई जाने पर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में लाईसेंस बाबत पुछा गया तो लाईसेंस होना नहीं बताया जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों को 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना मेहन्दवास पर प्रकरण संख्या 72/2025 दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

मेहन्दवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी
मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार व एक मोटरसाईकिल जप्त की है। जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बाजार कीमत करीबन 13 लाख रूपये है।