

अवैध खनन, शराब, हथियार, जुआ, ध्वनि प्रदूषण सहित कई मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस टीमों ने किया वांछित अपराधियों पर शिकंजा
थाना मेहंदवास क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गठित 5 टीमों ने अभियान के दौरान कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य वांछित अपराधियों की धरपकड़, चालानशुदा व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी और माइनर एक्ट्स में कठोर कार्यवाही करना था। पुलिस ने निम्नानुसार कार्यवाही की:
🔸 अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई:01 ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 03 टन अवैध बजरी जब्त कर 01 आरोपी को एमएमडीआर एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
🔸 अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई:03 आरोपियों को हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत 03 प्रकरण दर्ज किए गए।
🔸 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई:02 आरोपियों को अवैध धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार कर 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किए गए।
🔸 जुआ अधिनियम में कार्रवाई:02 जुआरियों को जुआ राशि सहित गिरफ्तार कर 13 आरपीजीओ एक्ट में केस दर्ज किया गया।
🔸 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत:02 आरोपियों को टेप मशीनों के साथ गिरफ्तार कर 4/6 आरएनसी एक्ट में 02 प्रकरण दर्ज किए गए।
🔸 गिरफ्तारी व वारंटी तामील:03 स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
🔸 धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई:09 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
🔸 धारा 126, 135 (3) बीएनएसएस के अंतर्गत:83 आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा न्यायालय में पेश किया गया।