मेहंदवास पुलिस की त्वरित कार्रवाई: किसान से ठगी करने वाला शातिर आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, ठगी से खरीदा गया कूलर भी किया जब्त

टोंक (मेहंदवास)। पुलिस थाना मेहंदवास ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को वारदात के महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को तहसीलदार व पटवारी बताकर एक किसान से कृषि मुआवजा दिलाने का झांसा देकर 5000 रुपये की ठगी की थी।थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को परिवादी शंकरलाल गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर निवासी छाणबास सूर्या थाना मेहंदवास ने रिपोर्ट दी कि उसे एक व्यक्ति ने 8824024102 नम्बर से कॉल कर मुआवजा नहीं उठाने की बात कही और कहा कि 5000 रुपये की रसीद कटवानी होगी। ई-मित्र सेंटर भेजकर भरोसा दिलाया और फिर आरोपी ने 9672542656 नम्बर पर 5000 रुपये फोन पे के माध्यम से मंगवा लिए। इसके बाद आरोपी ने और 4000 रुपये की मांग भी की।प्रकरण संख्या 109/2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) एवं 318(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक सवाईराम को सौंपा गया।जांच के दौरान पुलिस ने करीब 50 दुकानों और मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान करते हुए रामकिशन पुत्र रामलाल बैरवा, उम्र 20 वर्ष, निवासी बिठोला थाना सदर टोंक को ग्राम बिठोला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदा गया 5000 रुपये का कूलर भी बरामद कर लिया गया है।मेहंदवास पुलिस की इस त्वरित व सटीक कार्रवाई से आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है तथा साइबर और ठगी अपराधों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top