मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ख्वाजा साहब के उर्स पर पेश होगी चादर

जयपुर। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश की जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती को यह चादर सौंपी। इसके बाद मंगलवार को इसे ख्वाजा साहब की दरगाह में पेश किया जाएगा।पार्टी मुख्यालय से चादर रवानासोमवार को पार्टी मुख्यालय से चादर रवाना की गई। मुख्यमंत्री की ओर से यह चादर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश की जाएगी। चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा।अमन और चैन का संदेशअल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया,“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह चादर प्रदेश और देश में अमन और चैन कायम रखने की भावना से भेजी है। ख्वाजा साहब के आशीर्वाद से राज्य में शांति और सौहार्द बना रहेगा।” चादर पेश करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश बुलंद दरवाजे से पढ़ा जाएगा। यह संदेश अमन, शांति और आपसी भाईचारे का प्रतीक होगा।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top