मंत्री कन्हैया लाल चौधरी रहै क्षेत्र के दौरे पर, की जनसुनवाई

डिग्गी।रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी डिग्गी सहित आसपास के क्षेत्र के दौरे पर रहे। क्षेत्र के दौरे पर रहे मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सर्वप्रथम चांदसेन पंचायत पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को ज्ञापन दिया। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी समस्याओं का निराकरण जल्द करने की बात कही। इस दौरान ग्राम पंचायत चांदसेन के ग्रामीण के द्वारा मंत्री का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का काफिला इसके बाद कडीला एवं धौली पहुंचा जहां पर भी ग्रामीणों की समस्याएं को लेकर उनके निवारण का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मंत्री का काफिला समस्त अधिकारियों के साथ लावा पंचायत पहुंचा। लावा में जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अमित कुमार चौधरी एवं सभी विभागों के अधिकारी साथ रहे। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने लावा के ग्रामीणों को बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान भेरूपुरा ,चोरपुरा की सड़क लावा पंचायत में सीसी सड़क सहित सफाई एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्थाएं उनके कार्यकाल के दौरान की गई है। लावा पंचायत के चारो तरफ सात बांध है जिनका पानी का मुख्य स्रोत अभी तक सिर्फ बरसात का पानी है परंतु जल्द आईसीपी योजना के तहत इन सभी बांधों में भी पानी डाला जाएगा । जिससे किसानों को सिंचाई का पानी मिल सके एवं जलस्तर बढ़ सके। लावा के ग्रामीणों के द्वारा मंत्री का माला दुपट्टा एवं श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया। लावा के बाद मंत्री चबराना में ग्रामीणों की जनसुनवाई कर डिग्गी नगर पालिका पहुंचे। डिग्गी नगर पालिका विजय सागर तालाब की पाल पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ग्रामीणों की जनसुनवाई के कार्यक्रम में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीण की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को डिग्गी कल्याण मंदिर से दरवाजे तक सुलभ कांप्लेक्स ,मुख्य बाजार में अतिक्रमण, चारागाह में अतिक्रमण, अवैध कॉलोनी, शिक्षा के क्षेत्र में अन्य संकाय खोलने, कॉलेज की मांग, बस स्टैंड पर संचालित शराब के ठेके से शराबियों का जमावड़ा ,डिग्गी अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ होना, डिग्गी अस्पताल को 75 बेड का अस्पताल करना सहित पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पेयजल योजना को लेकर ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में 55 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध कराया जाता है परंतु नगर पालिका बनने के बाद 100 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।पूर्व में भी डिग्गी में पेयजल योजना को लेकर 7 करोड़ एवं 10 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है।मौके पर जलदाय विभाग ऐईएन ज्योति चौधरी से विचार विमर्श कर ग्रामीणों की समस्या का जल्द निवारण करने की बात कहीं। बस स्टैंड पर संचालित शराब के ठेके को लेकर भी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने डीवाईएसपी आशीष प्रजापत को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैंड परिसर में अगर किसी भी प्रकार के सामाजिक तत्व दिखे तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में लाइब्रेरियों को लेकर भी जांच की मांग की।ग्रामीणों के द्वारा डिग्गी बस स्टैंड से नुक्कड़ तक रोड लाइट, डिग्गी विजय सागर तालाब, जयसिंहपुरा तिराहे तक रोड लाइट की भी शिकायत की गई।शिकायतों को लेकर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आपकी डिग्गी अब नगर पालिका बन चुकी है विकास को पंख लगना तय है। मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का सुधार कर डिग्गी को नगर पालिका की ख्याति दिलाई जाएगी और विकास को नया आयाम दिए जाएंगे।वही डिग्गी जनसुनवाई के दौरान मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ,मालपुरा तहसीलदार पवन कुमार मातव,डिग्गी नगर पालिका ईओ हंसराज चौधरी, मालपुरा प्रधान सकराम चोपड़ा, डिग्गी सीएचसी प्रभारी नरेंद्र वर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top