
टोंक:- देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीता । राजस्थान की पुरुष बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रीय खेलों में पहली बार भाग लिया और खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है । कर्नाटक की पुरुष टीम विजेता रही और मेजबान उत्तराखण्ड ने रजत पदक जीता । राजस्थान की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को 4-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया था। जिसमें टोंक के मोहम्मद अमान और मुरली शर्मा ने अपने पार्टनर संस्कार सारस्वत और आर्यन त्यागी के साथ युगल मुक़ाबले जीते। दोनों नेशुक्रवार को उत्तरांचल की टीम के साथ खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद राजस्थान को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा । फिर भी पहली बार राजस्थान की पुरुष बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रीय खेलों में पहली बार भाग लेकर ब्रोज मेडल जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया है।