
जयंती युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक व माय भारत टोंक,राजस्थान के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मंडल लावा के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए ज़ोर दिया गया ।कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था,यह जननायक के नाम से जाने जाते थे,इनकी आज़ादी के समय स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही,यह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे ,64 वर्ष की उम्र में 17 फ़रवरी 1988 को इनका निधन हो गया,सन 2024 में इनके मरनोपरांत भारत सरकार ने भारत रत्न से जननायक को सम्मानित कर श्रधांजलि दी ।कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य बन्ना लाल सैनी,ब्लॉक समन्वयक मनीष बैरवा,शंकर खारोल,पुष्पा सैनी,सूरज गुर्जर,विष्णु खारोल,प्रितम महावर के साथ युवा मंडल के सदस्य,बच्चे आदि उपस्थित रहे ।