
डिग्गी । जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर नुक्कड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ । बाइक सवार तीन जने किरावल से धौली खेड़ा किसी कार्यक्रम में जा रहे थे।तभी अचानक पीछे से चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों उछलकर गिर गए।बाइक और चौपाइयां वाहन में टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए ।लोगों ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए डिग्गी अस्पताल भिजवाया। घायलों में शामिल जमुना देवी (55), पत्नी राधेश्याम निवासी गांव किरावल, की अस्पताल में मौत हो गई ।जबकि बाइक पर सवार अन्य दो युवक – प्रकाश शर्मा और कालू शर्मा – को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कालू शर्मा की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी मय पुलिस दल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी चौधरी ने यह भी बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जमुना देवी बाइक पर धौली खेड़ा किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जमुना देवी के पती के मौत लगभग 15 साल पहले हो चुकी है। जमुना देवी के दो लड़कियां व एक लड़का है। दोनों लड़कियों की शादी हो गई है वही लड़का अभी तक अविवाहित है।