
डिग्गी । प्रतापपुरा क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। जलदाय विभाग के जेईएन मंगल राम चौधरी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रतापपुरा में दबिश देकर छह अवैध नल कनेक्शनों को काट दिया। यह कार्रवाई डिग्गी थाना पुलिस के सहयोग से की गई, जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मंगलराम चौधरी ने बताया कि प्रतापपुरा क्षेत्र में काफी समय से लोगों को नलों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही थीं। कई बार ग्रामीणों ने जलदाय विभाग और प्रशासन से संपर्क कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की थी। विभाग ने जब जांच की तो सामने आया कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से जल कनेक्शन ले रखे हैं, जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद जेईएन मंगल राम चौधरी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई की। इस दौरान जमाल, गुमानी, अकबर, शकील, मुल्ला और पप्पू नामक व्यक्तियों के घरों पर लगे अवैध जल कनेक्शन काट दिए गए। विभाग द्वारा इन सभी को नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें जलदाय विभाग की अनुमति के बिना पानी उपयोग करने को अवैध बताते हुए नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जेईएन मंगल राम चौधरी ने बताया कि अवैध कनेक्शनों के कारण नियमित जल उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा था। विभाग की ओर से आगे भी ऐसे कनेक्शनों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेयजल व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान डिग्गी थाना पुलिस की मौजूदगी में विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की। पुलिस की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध नहीं हुआ। विभाग की इस कार्रवाई से आमजन में संतोष की भावना देखी गई और लोगों ने उम्मीद जताई कि अब पेयजल की समस्या में सुधार होगा।