पुलिस महानिदेशक का फर्जी ड्राइवर गिरफ्तार,पुलिस महानिदेशक के नाम पर बजरी से भरे वाहनों को रोककर कर रहा था अवैध वसूली

निवाई । ( विनोद साँखला ) टोंक जिला का पुलिस थाना बरौनी ने सोमवार की देर रात अवैध रूप से बजरी से भरे वाहनों को रुकवाकर उनके वसूली करने वाला पुलिस महानिदेशक का फर्जी ड्राइवर लोकेश मीणा जामडोली को गिरफ्तार किया है । बरौनी थानाधिकारी सीआई मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान की नेम प्लेट , स्कार्पियो पर लाल नीली बत्ती लगाकर व पुलिस की वर्दी पहनकर थाना क्षेत्र के गांव नोहटा की तरफ घूम रहा था ओर वाहनों से अवैध रूप से उगाही कर रहा था । वाहन चालकों ने ग्रामीणों को बताया कि एक स्कोर्पियो गाड़ी पर महानिदेशक राजस्थान पुलिस लिखा हुआ है और लाल नीली बत्ती जला कर खड़ी कर अवैध वसूली कर रहा है । जिस पर नोहटा काँटोली गाँव के ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस का अधिकारी बनकर बजरी वाहनो का पीछा करके चालको को रुकवाकर कार्यवाही की धमकी देकर अवैध रूप से उगाही करता पाया गया । जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पूछताछ की तो पोल खुल गई। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुच कर आरोपी लोकेश मीणा (30) पुत्र गिर्राज मीणा निवासी जामड़ोली पुलिस थाना बरौनी का निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । विदित रहे इस क्षेत्र में अवैध बजरी एवं चेजा पत्थर का बड़ी मात्रा में अवैध परिवहन होता है। संवाददाता ने इस मामले की पड़ताल की तो पता लगा कि आरोपी कई दिनों से पुलिस महानिदेशक के नाम से अवैध वसूली कर रहा था।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top