, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि रात 19.33 बजे तक फिर चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र दोपहर 14.47 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- मीन में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- सुबह 07.59 बजे से सुबह 09.29 बजे तक, दिशा शूल-पूर्व में राशि अनुसार उपाय:1.मेष राशि : राधा कृष्ण जी के दर्शन करे.2.वृष राशि : हनुमान जी को गुलाब का इत्र भेंट करें .3.मिथुन राशि : शिव जी को खस का इत्र भेंट करें . 4.कर्क राशि : केसर चंदन का तिलक लगाएं. 5.सिंह राशि: लाल गुलाब शिव जी को चढ़ाए .6.कन्या : राधा कृष्ण जी को मोगरे के फुल की माला चढ़ाए ।7.तुला राशि : हनुमान चालीसा के 11 पाठ करें 8.वृश्चिक राशि : हनुमान जी को चंदन की खुशब वाला इत्र भेंट करें .9.धनु राशि: हनुमान जी के मंदिर में श्रद्धानुसार नारंगी फल भेंट करें .10.मकर राशि : किसी जरूरतमंद को भोजन करवाए . 11.कुंभ राशि : किसी जरूरतमंद को भोजन करवाए. 12.मीन राशि : छोटी कन्या को लाल रंग का खिलौना भेंट करें