पंचांग दिनांक:9 मार्च, 2025

, रविवार सूर्योदय: 06:45 प्रात:सूर्यास्त:06:30 सायंचंद्र राशि: मिथुन तिथि : दशमी 07:46 तक, तत्पश्चात एकादशी तिथि रहेगी. नक्षत्र: पुनर्वसु 23:57 तक रहेगा.पक्ष:शुक्ल पक्ष फाल्गुन मास राहुकाल: 17:03 से – 18: 32pm राशि अनुसार उपाय:1.मेष राशि : सूर्य देव को रोली और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाए.2.वृष राशि : सूर्य देव को गुलाब जल, सामान्य जल में मिलाकर अर्घ्य दें.3.मिथुन राशि : सूर्य देव को 12 नामों से प्रणाम करे. 4.कर्क राशि : सूर्य देव को हल्दी मिश्रित जल चढ़ाए 5.सिंह राशि: केसर चंदन का तिलक करें और सूर्य देव को प्रणाम करें.6.कन्या : सूर्य देव को केवड़ा जल चढ़ाए।7.तुला राशि : सूर्य देव को रोली और हल्दी पाउडर गंगाजल में मिला कर अर्घ्य दें.8.वृश्चिक राशि : सूर्य देव के 108 नामो का जप करें.9.धनु राशि: सूर्य देव को दूध मिश्रित जल चढ़ाए.10.मकर राशि : सूर्य देव को संध्या समय पर प्रणाम करें . 11.कुंभ राशि : सूर्य देव को संध्या समय पर प्रणाम करें 12.मीन राशि : सूर्य देव को केवड़ा जल में दूध और सामान्य जल मिश्रित करके चढ़ाए

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top