जयपुर । दिन-बुधवार, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि सुबह 9.11 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मघा नक्षत्र, चंद्रमा-सिंह में, सूर्य- कुंभ में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.30 बजे से दोपहर 15.17 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.31 बजे से दोपहर 14.00 बजे तक.राशि अनुसार उपाय:1.मेष राशि : गणेश जी को दूध चढ़ाए .2.वृष राशि : सूर्य देव को खस का इत्र, गुलाब जल और सामान्य जल मिलाकर अर्घ्य दें.3.मिथुन राशि : खरगोश को दूध रोटी खिलाएं . 4.कर्क राशि : केवड़ा जल का सेवन करें 5.सिंह राशि: केसर चंदन का तिलक करें और सूर्य देव को प्रणाम करें.6.कन्या : सूर्य देव को केवड़ा जल चढ़ाए।7.तुला राशि : हल्दी और चंदन का तिलक करे.8.वृश्चिक राशि : मंगल देव के 108 नामो का जप करें.9.धनु राशि: गाय को गुड और रोटी खिलाए .10.मकर राशि : चंद्र देव को संध्या समय पर प्रणाम करें . 11.कुंभ राशि : चंद्र देव को संध्या समय पर प्रणाम करें 12.मीन राशि : भोजन में खीर बनाकर सेवन करें