
22 मार्च 2025। मालपुराः- कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी नेजनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान डूंगरीकलाँ के वार्ड नंबर 3-4 में ग्रामीणों द्वारा लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर ओवरलोड की समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग के अभियंता ओम प्रकाश चौधरी को 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर रखने के आदेश दिए थे जिस पर आज विभाग के अभियंता ओम प्रकाश चौधरी ने 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर रखकर ग्रामीणों की लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई। ग्रामीणों ने जलधाय मंत्री का जताया आभार।