डिग्गी नगर पालिका के वार्डों के गठन को लेकर प्रक्रिया हुई तेज

नगर पालिका डिग्गी :- फोटो

डिग्गी।राजस्थान सरकार के आदेशों से डिग्गी ग्राम पंचायत से बनी नगर पालिका डिग्गी के वार्डों के गठन को लेकर सरकार ने प्रक्रिया अब तेज कर दी है। हालांकि प्रक्रिया में कुछ कमियां अभी भी है।टोंक जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 20 जनवरी को वार्डों के गठन की सूची के प्रकाशन को लेकर निर्देश दिए थे कि वार्डो के गठन की सूची सभी वार्डों में दो-दो जगह चस्पा की जाए एवं जहां सहज दृश्य हो वहां पर चस्पा की जाए। परंतु डिग्गी नगर पालिका के कर्मचारियों की कमी के कारण 25 जनवरी तक सिर्फ एक ही जगह लिस्ट लगाई गई। वहीं 27 जनवरी सोमवार को अन्य जगह लिस्टे चस्पा की गई। परंतु फिर भी जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार हर वार्ड में दो जगह लिस्ट चस्पा करने का नियम की पालना आज तक नहीं की गई। वार्डों के गठन 2011 की जनसंख्या के अनुसार 24 ब्लॉक बनाकर 24 ब्लॉक के 20 वार्ड बनाए गए हैं। मालपुरा निर्वाचन अधिकारी विष्णु बारेठ में बताया कि डिग्गी नगर पालिका में राज्य सरकार के आदेश अनुसार कुल 20 वार्ड होंगे।2011 की जनसंख्या में डिग्गी नगर पालिका की जनसंख्या 11070 थी। उसी के आधार पर वार्डो का गठन किया जाएगा। वार्डों का गठन मालपुरा उपखंड अधिकारी एवं बीएलओ की अनुशंसा के अनुसार किया गया है। कुल 7 से 8 बूथ बनाए जाएंगे। डिग्गी नगर पालिका में अन्य गांव जयसिंहपुरा,भीपुर, नुक्कड़, कल्याणपुरा एवं कुरथल को जोड़े जाने को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक इन गांवों के प्रस्ताव आए नहीं है। प्रस्ताव आने के बाद वार्डो का गठन वापस दुबारा किया जाएगा। वार्डों के गठन को लेकर आपत्तियां दर्ज करने के लिए विभाग ने 9 फरवरी तक की तारीख दी है। आपत्तियां दर्ज करने वाले 9 फरवरी को एसडीम ,कलेक्टर, तहसीलदार के पास जाकर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। 1 मार्च को वार्डों का गठन में अनुमोदन एवं निस्तारण कर 21 मार्च तक वार्डों की गठन की प्रक्रिया संपूर्ण की जाएगी। वार्डों के गठन को लेकर डिग्गी कस्बे में भी चर्चाओं का दौर अब शुरू हो गया है। डिग्गी नगर पालिका में वार्डों की गठन को लेकर कुल जनसंख्या 11070 है । 2011 की जनसंख्या के अनुसार कुल अनुसूचित जाति की जनसंख्या 943 ,कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 159, प्रति सीट औसतन जनसंख्या 553 के लगभग रहेगी।वार्डों में परिसीमन के प्रस्ताव 51 दिन में तैयार कर प्रकाशन करना था। 1 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक वार्डों के परिसीमन के प्रस्ताव को तैयार किया गया। परिसीमांकन के प्रस्ताव पर आपत्ति आमंत्रित करना एवं आपत्तियों को प्राप्त करना 20 दिन के भीतर किया जाएगा। जो 21 जनवरी 2025 से 9 जनवरी 2025 तक रहेगा। वार्ड गठन मय नक्शे एवं प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को विशेष वाहक के द्वारा प्रेषित किया जाना 20 दिन के भीतर है। जो 10 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक रहेगा। राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्ताव का अनुमोदन 20 दिन के अंदर अंदर करना है। जो 2 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक रहेगा।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top