टोंक की फिल्म को मिला स्पेशल जूरी मेंशन अवार्ड

टोंक। टोंक के युवा कलाकार की फिल्म why did I committed suicide को 17th जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में मोबाइल शॉर्ट फिल्म कैलीग्रॉय में विजित स्पेशल जूरी मेंशन अवार्ड मिला जो आयोजित होने जा रहा है जयपुर में 17 जनवरी से 21 जनवरी तक यह कार्यक्रम होगा इसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स इस बार फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं इस बार जिस में इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 71 देश की 2408 फिल्में सबमिट हुई जिसमें से 271 फिल्म नॉमिनेट हुई है जिसमें से 6 देश की उन्हें फिल्मों में हमारे टोंक शहर की फिल्म व्हाय डिड ई कमिटेड सुसाइड जिसके निर्देशक हमारे शादाब खान को सिर्फ २२ वर्ष के हैं जिनको हम शहंशाह सुरी खान के नाम से जानते हैं इस फिल्म के डायरेक्टर, लेखक, एडिटर , ओर ,प्रोड्यूसर और लीड हीरो है अपने हौसले और टीम वर्क के साथ ३ इंटरनेशनल अवार्ड जितलिए हैं हमारे टोंक के लिए बोहोत गर्व की बात है ये जिन्होंने पिछले साल दो इंटरनेशनल अवार्ड जीतकर हमारे टोंक शहर का नाम ऊंचा किया था और इस साल भी उनकी फिल्म( व्हाय डिड ई कमिटेड सुसाइड) को स्क्रीन के लिए नॉमिनेट किया है इस फेस्टिवल में 18 जनवरी 2025 को इस फिल्म को गति इनॉक्स में 9 से 12 वाले शो में दिखाया जाएगा इसमें हमारे टोंक शहर के कई कलाकारों ने भी भाग लिया है इस फिल्म में सह कलाकार सोहेल खान सूरी, नायाब पठान सुरी,शादाब खान, ट्यूबा खान सूरी, नाजिश खान, सलमान राशिद खान, जितेंद्र वर्मा, हस्सान खान, रियल मास,विनीत राजा, अदनान खान, हैदर खान, सलमान , मुकेश चावला, अर्श खान , कासिम खान, फैजी खान ,ने काम किया है शहंशाह सुरी खान का इस फिल्म को लेकर कहना है कि आज के बढ़ते डिप्रेशन और एंजायटी से कई स्टूडेंट्स प्रेशर में आकर आत्महत्या कर लेते हैं और किन्हीं कर्म के वजह से यह सुसाइड बढ़ते जा रहे हैं और आज का युवा ड्रग्स का आदि और नशे का आदि क्यों हो रहा है इस फिल्म में शहंशाह सुरी खान ने यही दर्शाया है और सुसाइड और ड्रग्स से कैसे बचा जाए यह भी इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे जब बच्चा छोटा होता है वह प्रेशर में आकर पढ़ाई नहीं कर पाता क्योंकि उसकी रुचि भारत या डांस सिंगिंग किसी ऐसी चीजों में होती है पर वह मां-बाप के दबाव में आकर साइंस में या फिर यूपीएससी नियत या कुछ ऐसे एग्जाम्स जो वह नहीं दे पाता वह प्रेशर में आकर अपना सपना छोड़कर उन उसे पढ़ाई में लग जाता है जिसमें उसकी रुचि बिल्कुल भी नहीं है फिर वह उसे तनाव से बचने के लिए ड्रग्स का आदी हो जाता है और नशे के अंदर कैसे वह सुसाइड कर लेता है तो यह कहानी बस यही दर्शाती है की हमें अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहिए उनसे बात करनी चाहिए और उनका जिस चीज में उनकी रुचि है उनको उसे फील्ड में सपोर्ट करना चाहिए और शहंशाह सुरी खान बताया कि अभी उनकी आने वाली कुछ फिल्म जो की टाइम ट्रेवल और मल्टीवर्स के ऊपर भेज दे और अख्तर शीरानी के ऊपर वह एक डॉक्युमेंट्री मूवी बनाएंगे तो उनकी शूटिंग 2025 में स्टार्ट होगी ।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top