जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर मिला अज्ञात शव, 24 घंटे बाद हुई शिनाख्त: मृतक की पहचान सुरेश उदावत के रूप में

डिग्गी । भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित अविकानगर टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम को एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है, जब राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही मौके पर मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने सबसे पहले शव की पहचान के लिए आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव की तस्वीरें सोशल मीडिया और विभिन्न न्यूज़ चैनलों के माध्यम से सार्वजनिक की गईं ताकि मृतक की पहचान हो सके। शव के हाथ पर ‘सुरेश उदावत पत्नी ग्यारह देवी’ नाम का टैटू गुदा हुआ था, जो शिनाख्त में अहम सुराग साबित हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शव की पहचान सुरेश उदावत पुत्र रूस्तम, उम्र 40 वर्ष, जाति कंजर, निवासी दौराई, थाना सरवाड़ के रूप में हुई है। सुरेश के परिजनों ने मंगलवार को मालपुरा अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि सुरेश उदावत लंबे समय से शराब का आदी था और वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक के तीन बच्चे हैं। लेकिन मौत के असली कारणों की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा। मालपुरा डीएसपी आशीष प्रजापत ने बताया कि मृतक के शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी। हाथ पर गुदे टैटू और सोशल मीडिया की सहायता से ही परिवार तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top