आवां की गर्ल्स स्कूल पर डेढ़ घंटे ताला जड़ासरपंच भारद्वाज ने समझाकर ताला खुलवाया, फिर कलेक्टर से मिलकर बताई समस्या , 17 दिन में 27 टी सी कटी

दूनी तहसील क्षेत्र के आवां कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से चली आ रही कमी को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्राओं ने सुबह स्कूल पहुँचते ही गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया। इसकी सूचना आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज को मिली तो वे स्कूल पहुंचे और छात्राओं को समझाकर करीब 9 बजे ताला खुलवाया। इस दौरान छात्राओं को सरपंच भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में आज हीं कलेक्टर से मिलकर टीचर लगाने की कोशिश करूंगा। उसके बाद सरपंच सीधे टोंक पहुंचे और कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को अभिभावकों और छात्राओं की समस्या से अवगत कराते हुए टीचर लगाने की मांग का ज्ञापन दिया। कलेक्टर ने सरपंच भारद्वाज को उचित आश्वासन दिया।उधर शिक्षकों की कमी लेकर अब अभिभावक छात्राओं की टीसी कटवाकर अन्य स्कूल में दाखिला दिलवा रहे है। इस माह में 17 दिन में हीं 27 छात्राओं ने स्कूल से टीसी कटवा ली है। आज भी 50 परिजन टीसी कटवाने के लिए स्कूल में खड़े थे, लेकिन सरपंच ने जल्द कलेक्टर से कहकर टीचर लगाने का अश्वासन देकर उन्हे वापस घर भेज दिया। ज्ञात रहे आवां कस्बे में एक बॉयज और एक गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल है। राजकीयगर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तो 2021 में ही कर्मोन्नत हुई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए12 पद स्वीकृत किये थे। इनमें से छह पद लंबे समय से खाली है। इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। छात्राओं की पढ़ाई काफी बाधित हो रही है। आज छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और सुबह करीब 7:30 बजे छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर साढ़े आठ बजे सरपंच भारद्वाज मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाकर ताला खुलवाया।नामांकन में हो रही है गिरावटविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि 1 जुलाई को इस स्कूल में 195 छात्राओं का नामांकन था। लेकिन टीचरों की कमी के चलते ने अभिभावक रोजाना टी सी कटवा रहे है। इस स्कूल में 17 दिन में ही यह संख्या घटकर 167 रह गई है। शिक्षा विभाग के लिए एक गंभीर चेतावनी है।2021 में हुई कर्मोन्नत, अब भी स्टाफ कमविद्यालय को वर्ष 2021 में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन आज तक ना तो प्रधानाचार्य की नियुक्ति हुई है, और ना ही विषयवार व्याख्याताओं की। इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय की उच्च स्तरीय पढ़ाई केवल कागजों पर ही हो रही है, जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है।विद्यालय में रिक्त पदों की स्थितिविद्यालय में प्रधानाचार्य का एक पद रिक्त हैं इसके अलावा वरिष्ठ अध्यापक 2 पद, अध्यापक (लेवल 2) का 1 पद, व्याख्याता का 1 पद, कनिष्ठ सहायक का एक पद रिक्त,इतिहास विषय का एक पद,गणित का एक पद, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का भी एक-एक पद खाली है। यानि कि 12 में से 6 पद खाली है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top